महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर चला बुलडोजर, भाजयुमो की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

महाराष्ट्र के धुले जिले में बने अवैध टीपू सुल्तान के स्मारक को तोड़ दिया गया है। दरअसल इस अवैध स्मारक को एआईएमआईएम के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने बनवाया था।

295

महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले शहर (Dhule City) में सरकार (Government) ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां बीच चौराहे पर बने टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के अवैध स्मारक (Illegal Monument) पर बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया गया है। इसे लेकर मुस्लिम पक्ष में काफी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह (MLA Farooq Anwar Shah) ने अवैध रूप से धुले चौक में बीच सड़क पर टीपू सुल्तान का स्मारक बनवाया था।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्मारक को हटाने की मांग को लेकर गृह मंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था। साथ ही एसपी और नगर निगम धुले के कमिश्नर को पत्र भी लिखा था। शिकायत के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कार्रवाई के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- संजीव जीवा हत्याकांड: आरोपी विजय का मुंबई से नेपाल तक कनेक्शन, रिमांड के लिए अदालत में पेशी 

विधायक फारूक शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग
धुले शहर में नगर निगम ने डी मार्ट से बाइपास हाईवे तक 100 फीट की सड़क बनवाई है और उसी सड़क के बीच में टीपू सुल्तान का स्मारक बनाया गया है। भाजपा युवा मोर्चा ने स्मारक की शिकायत की और कहा कि टीपू सुल्तान के स्मारक को वहां से हटा देना चाहिए। इसके साथ ही भाजपा युवा मोर्चा ने पत्र में विधायक फारूक शाह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी।

एसपी ने अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल हालात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.