UP Crime: लखनऊ में दो गुटों के बीच चली गोलियां, पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हो गई।

160

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी में फायरिंग (Firing) की घटना हुई, जिसमें एक शख्स की मौत (Death) हो गई और दो घायल (Injured) हो गए। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अधिकारी पुलिस बल (Police Force) के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के काकोरी के तेजकिशन खेड़ा की है। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत और मोनू रावत के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच यह विवाद प्रधान चुनाव के बाद से चली आ रही रंजिश के चलते हुआ।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: रीवा में बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी

अस्पताल में भर्ती तीन लोग
देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलने लगीं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया
इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मोनू रावत नाम के जिस युवक से विवाद हुआ वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का पीआरओ भी रह चुका है। मंत्री ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते मोनू रावत को हटा दिया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.