बीड जिले के आष्टी तालुका में बीती रात मौत का तांडव देखने को मिला। दो अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पहला हादसा एंबुलेंस और ट्रक से हुआ, जबकि दूसरा हादसा सागर ट्रैवल्स नाम की प्राइवेट बस से हुआ। दोनों हादसों में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है।
बीड धामनगांव से अहमदनगर जाने वाली सड़क (बीड एक्सीडेंट) पर धौलावडगांव के पास बैंकॉक कंपनी की ओर मुड़ते समय एक ट्रक और एम्बुलेंस के बीच भयानक टक्कर हो गई। जानकारी सामने आ रही है कि एक डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें – शेयर बाजार में भारी गिरावट, मिनटों में करोड़ों का नुकसान! –
हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
जामखेड अहमदनगर रोड पर आष्टा फाटा (बीड दुर्घटना) के पास सागर ट्रैवल्स की निजी बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह बस पलट गई। जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।