बस दुर्घटना से शनिवार को आजमगढ़ में चीख पुकार मच गई। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर राज्य मार्ग पर बनकट के समीप निजी व सरकारी बस की आमने-सामने टक्कर हो गईष। इस दुर्घटना में तीस यात्री घायल हुए हैं। जिसमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में महिलाएं व बच्चे भी हैं।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में मौके पर राहगीर, स्थानीयों ने बसों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य तेज कर दिया गया। सभी घायलों के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि परिवहन निगम की बस व प्राइवेट बस की आमने- सामने करीब दस बजे टक्कर हुई है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मंडलीय जिला चिकित्सालय में कुल 30 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। डीएम ने बताया कि यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए दुघर्टना की सूचना के बाद सभी चिकित्सकों को मंडलीय जिला अस्पताल बुला लिया गया था। इसके साथ मेडिकल कालेज के चिकित्सकों को अलर्ट पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें – ओडिशा रेल दुर्घटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई बैठक, अब तक 288 लोगों की मौत
Join Our WhatsApp Community