उत्तराखंड (Uttarakhand) के भीमताल कस्बे (Bhimtal Town) में हुए दर्दनाक बस (Tragic Bus) हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हो गए। हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों (Passengers) से भरी एक बस खाई में गिर गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को नैनीताल जिले के भीमताल कस्बे के पास अमदली के पास राज्य परिवहन की एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – Melbourne Test: मेलबर्न में दिखा कोहली का गुस्सा, युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों मारा विराट को धक्का?
Bhimtal bus accident: CM Dhami announces ex-gratia of Rs 10 lakh for next of kin of each deceased
Read @ANI Story l https://t.co/EaXDw30NYT#BhimtalBusAccident #PushkarSinghDhami #Uttarakhand pic.twitter.com/jzgCd5fGQL
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2024
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
परिवहन अधिकारियों के अनुसार, बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी। बस में 30 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों और स्थानीय निवासियों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मुआवजे की घोषणा
उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख रुपये तथा अन्य घायलों को 15 से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सीएम धामी ने जताया दुख
उन्होंने कहा, “भीमताल के निकट हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। गंभीर रूप से घायलों का उपचार सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में किया जा रहा है तथा एम्स ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम हल्द्वानी भेजी गई है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community