उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लुंबिनी दुद्धी मार्ग (Lumbini Duddhi Road) पर स्थित लपरी गांव के समीप शनिवार रात करीब 1:00 बजे दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को उड़ीसा से एक निजी बस लगभग 45 श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा पर निकली थी। शनिवार सुबह अयोध्या में दर्शन और पूजन कराने के बाद बस काशी की ओर रवाना हुई। जब यह बस सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लुंबिनी दुद्धी मार्ग स्थित लपरी गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई।
यह भी पढ़ें – Mumbai bank scam: महाराष्ट्र EOW ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, यहां पढ़ें
हादसे के दौरान जोरदार टक्कर से बस में सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों की पहचान की। घायलों में उड़ीसा के झरभन थाना अंतर्गत डभ्भा गांव के निवासी बिलासे साहू का पुत्र जयद कुमार साहू (59), हजनैन का पुत्र जमुना साहू (60), फोत्तो बाई (60) पत्नी निलांबर, केमोती साहू (57) पत्नी निरंजन साहू और पिलासनी साहू (59) पत्नी जयद साहू शामिल हैं। सभी को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
रविवार को इस मामल में जानकारी लेने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, विधिक कार्रवाई भी जारी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यात्रियों की स्थित सामान्य बताई जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community