Canada: खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के करीबी के घर पर फायरिंग

जानकारी के अनुसार के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में आतंकवादी पन्नू की के करीबी इंद्रजीत सिंह गोसल के घर की खिड़की पर गोली का छेद मिला है। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

193

Canada: कनाडा (Canada) में खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के करीबी के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन (Brampton) में आतंकवादी पन्नू की के करीबी इंद्रजीत सिंह गोसल (Inderjit Singh Gosal) के घर की खिड़की पर गोली का छेद मिला है। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में घोषणा की थी कि टोरंटो (Toronto) स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) के बाहर वह 17 फरवरी को खालिस्तान समर्थक रैली निकालेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, उसने पन्नू के साथ कार्य किया है।

निज्जर के करीबी के घर पर फायरिंग
गौरतलब है कि यह घटना आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी के घर पर की गई फायरिंग के कुछ दिन बाद सामने आई है। निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के सरे स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता निज्जर की पिछले वर्ष ब्रिटिश कोलंबिया में गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

UAE: ‘मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं’- अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप
कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने का आरोप लगाया था। इस आरोप को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि दूसरे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना भारत की नीति नहीं है। वास्तव में यह कनाडा है जो भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप कर रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.