आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। हादसा कार (Car) और बस (Bus) के बीच हुआ। कार चालक को नींद आ गई और कार अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ की तरफ से आ रही बस से जा टकराई। स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें छह लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि 46 यात्री घायल (Injured) हो गए।
घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया। यह हादसा रात करीब एक बजे हुआ। सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें – Bihar: मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ई-मेल
मृतकों में कार के तीन यात्री और बस के तीन यात्री शामिल हैं। इनमें कार यात्री प्रद्युम्न पुत्र अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र ब्रजेश प्रताप सिंह निवासी गढ़िया ऊसर तालग्राम कन्नौज, मोनू की मां चंदा उम्र 50 वर्ष, बस यात्री ओम प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र अशरफी निवासी भरसरिया खीरी जिला लखीमपुर खीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार सवार तीन घायल मधुवन, मोहित और लाला तथा मामूली रूप से घायल बस के 42 यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्री दूसरे वाहनों से भी वापस चले गए। उन्हें वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community