जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दक्षिणी सीमा पर रामनगर के पास ढेला गांव के पास 8 जुलाई की सुबह करीब पांच बजे ढेला नदी में पंजाब के पर्यटकों की कार पलट गई। अभी तक नौ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। इनमें छह शव महिलाओं के हैं। एक महिला को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया है।
तेज बहाव में बढ़ गया वाहन
इस कार का नंबर पटियाला का है। बरसात की वजह से इस वक्त ढेला नदी उफान पर है। ग्रामीणों के मुताबिक काशीपुर से ढेला जा रहे एक पिकअप चालक ने पानी का तेज बहाव देख अपना वाहन रोक दिया था पर ढेला की ओर से आ रहे कार चालक ने इसकी परवाह नहीं की और वह तेज बहाव में बह गई।
यह भी पढ़ें-लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट का इस तिथि से मुसाफिरखाना स्टेशन पर भी ठहराव!
सभी मृतक पंजाब के रहने वाले
प्रशासन का कहना है कि यह कार पंजाब के पटियाला के रहने वालों की है। इस वजह से सभी मृतक पंजाब के रहने वाले हो सकते हैं।