Airline: टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया(Tata-led Air India) की सुरक्षा भंग होने का मामला(Security breach case) सामने आया है। एयरलाइन की दुबई-दिल्ली उड़ान संख्या AI916(Dubai-Delhi flight number AI916) में एक सीट से कारतूस मिला(Cartridge found in a seat) है। इस मामले की जांच चल(Investigation underway) रही है।
एयर इंडिया ने बयान जारी कर दी जानकारी
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने 2 नवंबर को जारी एक बयान में कहा, “27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने के बाद हमारी फ्लाइट संख्या AI916 की एक सीट की जेब में एक कारतूस मिला था। प्रवक्ता के मुताबिक विमान के सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके थे। एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है।”
दिल्ली उतारना पड़ा विमान
प्रवक्ता ने कहा कि 27 अक्टूबर को एयर इंडिया के विमान की जेब में एक कारतूस मिलने की जानकारी के बाद पायलट को फ्लाइट संख्या AI916 को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। प्रवक्ता ने बताया कि विमान दुबई से उड़ा और राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने घटना का विवरण दिए बिना कहा कि एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इन मामले की जांच चल रही है।
Reservation का हरियाणा मॉडल हिट, उप्न सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों में किया जा सकता है लागू
बम रखने की सूचना निकली गलत
उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों से देश के अधिकांश एयरलाइन कंपनियों को विमानों में बम रखे होने की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट और अन्य माध्यमों से मिल रही थी। हालांकि, ज्यादातर विमानों में बम रखे होने की सूचनाएं झूठी निकलीं हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन मंत्री ने भी इसकी जांच करने और सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।