महाराष्ट्र चुनाव 2024 (Maharashtra Elections 2024) के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल (Political Parties) अपने उम्मीदवारों (Candidates) के प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं, नेताओं के बयान भी तीखे होते जा रहे हैं। अब महाराष्ट्र में एक और महिला उम्मीदवार (Women Candidates) पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks) की गई है। इस मामले में शिवसेना यूबीटी नेता और सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत (Sunil Raut) के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है।
दरअसल, विक्रोली के विधायक सुनील राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उम्मीदवार सुवर्णा करंजे (Suvarna Karanje) पर बयान देते हुए सुनील राउत ने उन्हें ‘बलि का बकरा’ बताया और कहा कि 20 नवंबर को इसका वध कर दिया जाना चाहिए। इसके बाद सुवर्णा करंजे ने विक्रोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह बयान महिलाओं का अपमान है। महिला प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस ने सुनील राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सुनील राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सुनील राउत के खिलाफ सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की महिला प्रत्याशी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बीएनएस की धारा 79, 351 (2) और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Watch: Shiv sena (UBT) leader Sunil Raut says, "…I am Sunil Raut, and my elder brother is Sanjay Raut, who has challenged Modi and Shah. So, the competition should be at our level. But no one dared to stand against me; no one had the courage. Everyone retreated, everyone… pic.twitter.com/PCXBDQZ6VJ
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
सुनील राउत का वीडियो वायरल
दरअसल, सुनील राउत का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उनके सामने कोई प्रत्याशी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं 10 साल से विधायक हूं, अब जब कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो एक बकरा लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया गया। अब जब बकरा सामने आ गया है तो बकरे को सिर झुकाना पड़ेगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community