गौरक्षा दल के सदस्यों ने गौवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है, जबकि पुलिस को देखकर कंटेनर सवार दो युवक मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गौरक्षा दल हिसार जोन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ काला निवासी धारसूल कलां ने कहा है कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली कि एक कंटेनर में गौवंश भरे हुए हैं और यह कंटेनर सिरसा से फतेहाबाद की तरफ आ रहा है।
यह भी पढ़ें-हिंदू समाज ने कन्हैयालाल की हत्या का ऐसे किया विरोध!
कंटेनर में गौवंश लोड करवाने वाले व्यापारी का नाम अशोक निवासी जखेपल रोड, सुनाम है और इन्हें गौवध के लिए दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर वह अपने साथी साहिल निवासी घंटाघर चौक टोहाना के साथ हांसपुर चौक, फतेहाबाद पहुंचा जहां खड़ी पुलिस टीम को उसने इस बारे सूचना दी। इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने जब कंटेनर को रूकने का इशारा किया तो उसमें सवार दोनों युवक कंटेनर मौके पर छोड़कर खेतों में भाग गए। जब उन्होंने कंटेनर को चेक किया तो पाया कि उसमें 25 बैलों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। इस पर पुलिस नेे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Join Our WhatsApp Community