पुणे के व्यवसाई अविनाश भोसले गिरफ्तार, ये है प्रकरण

डीएचएफएल घपले के प्रकरण में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।

131

निर्माण क्षेत्र से जुड़े अविनाश भोसले को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगशन ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएचएफएल घोटाले के संदर्भ में उन पर अपराधिक प्रकरण पंजीकृत था। यह प्रकरण हजारो रुपए का है। जिसमें और कई बड़े नाम शामिल हैं।

ऐसा है प्रकरण
यस बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष राणा कपूर ने डीएचएफएल में 3,700 करोड़ रुपए का निवेश किया था। आरोप है कि इसमें राणा कपूर को 600 करोड़ रुपए की दलाली मिली थी। इस पैसे को डीएचएफएल ने संजय छाबड़िया के रेडियस ग्रुप, अविनाश भोसले के इन्फ्रा लिमिटेड, बलवा और गोयनका की कंपनियों में ट्रांसफर किया था। इस प्रकरण में संजय छाबड़िया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने अविनाश भोसले, बलवा और गोयनका पर छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ें – वाह रे राजस्थान… पुलिस उपायुक्त कार्यालय लुटा, संतरी पिटा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.