CBI ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, जमानत या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

सीबीआई के इस कदम से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही तेज होने के संकेत मिलते हैं। केजरीवाल की सीबीआई मामले में नियमित जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

374

CBI ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा के समक्ष 29 जुलाई को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके पहले ईडी भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। केजरीवाल को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में अंतरिम जमानत दी है। वो सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

सीबीआई के इस कदम से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही तेज होने के संकेत मिलते हैं। केजरीवाल की सीबीआई मामले में नियमित जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जज नीना बंसल कृष्णा ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद की याचिका और अंतरिम जमानत पर 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा था। साथ ही नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आज की तारीख तय कर दी थी।

सीबीआई ने 26 जून को किया था गिरफ्तार
दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को देर शाम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था। ईडी के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत दे चुका है। केजरीवाल ने सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Jammu and Kashmir में घुसे 600 पाकिस्तानी सैनिक, फिर होगा कारगिल जैसा युद्ध? पीओके के एक्टिविस्ट का बड़ा दावा

दो अतिरिक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग को मंजूरी
हाई कोर्ट ने 26 जुलाई को अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अपने वकील से हफ्ते में दो अतिरिक्त मुलाकात करने की इजाजत दे दी थी। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि निष्पक्ष ट्रायल और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व के मौलिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो अतिरिक्त मुलाकात की इजाजत दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.