CBI Raid: भूपेश बघेल के घर CBI का छापा, कई सबूत जब्त

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा।

63

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआई (CBI) ने गुरुवार (27 मार्च) को उनके रायपुर (Raipur) और भिलाई स्थित आवासों पर छापेमारी (Raid) की। इसके साथ ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के एक करीबी के आवासों की भी तलाशी ली गई। पांच हजार करोड़ के महादेव सट्टा मामले (Mahadev Satta Case) में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन फोन जब्त किए हैं। इनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।

सीबीआई की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आमने-सामने हैं। बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इसलिए सीबीआई छापेमारी के जरिए उनके भाषण के लिए सामग्री तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ें – IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली पहली जीत, घर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

15 घंटे तक चली छापेमारी
इसके अलावा सीबीआई ने गुरुवार को दो एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सीबीआई दफ्तर में तलब कर उनसे पूछताछ की है। सीबीआई ने बुधवार को बघेल के भिलाई स्थित आवास पर 15 घंटे की छापेमारी के दौरान फोन जब्त किए थे।

बघेल का बयान
भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के मेजबान थे। सरकार चाहती तो प्रदीप मिश्रा से मदद ले सकती थी। मंत्र जाप कर उन्हें तुरंत दुबई से भारत वापस ला सकती थी, लेकिन वह भी नहीं हो सका। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस मामले में जो भी शामिल है, चाहे वह कोई भी हो, कार्रवाई की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.