पश्चिम बंगाल में आठ लोगों को जिंदा जलाने के प्रकरण में सीबीआई एक्शन मोड में है। इससे राज्य पुलिस पर भी दबाव बढ़ा है। शनिवार को जहां केंद्रीय जांच एजेंसी 21 आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में लगी रही, वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने 40 देसी बम बरामद किये हैं।
आतंक ग्रस्त रामपुर हाट के बागटुई और मार्गराम में पुलिस ने अब तक 170 बम बरामद किये हैं। यह सभी बम भूमि के अंदर दबाकर रखे गए थे। इसके अलावा बम का कच्चा माल भी मिलने का सिलसिला बराबर जारी है। इस प्रकरण में केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी जांच की कमान संभाल ली है।
ये भी पढ़ें – कर्नाटक: हिजाब ही नहीं अब मदरसे भी नहीं चाहिये, विधायक ने गिनाए कारण
अब तक 21 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस प्रकरण में 21 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी भी कर ली है। इसमें रामपुरहाट का ब्लॉक प्रमुख व टीएमसी अध्यक्ष अनरूल हुसैन, भादू शेख और उसके परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि अनरूल हुसैन इस जघन्य हत्याकांड का मास्टर माइंड है।
सक्रियता से लगी सीबीआई
कलकत्ता उच्च न्यायालय से आदेश मिलने के पश्चात सीबीआई ने बागटुई हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने शनिवार को जलाए गए घरों का सर्वेक्षण किया। इसके अलावा इस प्रकरण से संदर्भित कागजों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। एजेंसी ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार 21 आरोपियों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। आनेवाले एक दो दिनों में उन्हें हिरासत में लेने का अंदेशा है। जिसके बाद हत्याकांड की पूरी कहानी पता चल पाएगी। इस प्रकरण में सीबीआई को उच्च न्यायालय के समक्ष 7 अप्रैल तक प्रगति पत्र जमा करना होगा।
8 को जिंदा जला डाला
बागटुई में हुई घटना तृणमूल कांग्रेस के एक उपप्रधान की हत्या के बाद भड़की थी। आरोप है कि इसके बाद भीड़ ने कुछ लोगों को घरों में बंद करके बाहर से आग लगा दी। इसमें आठ लोगों को जलकर मौत हो गई। जिसमें दो बच्चे, तीन महिलाओं का समावेश है।