केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है। अधिकारियों ने 21 अप्रैल को यह जानकारी दी।
सात महीने में दूसरी बार समन
सात महीने में यह दूसरी बार है, जब मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी। पिछले साल अक्टूबर में भी मलिक से पूछताछ हो चुकी है। मलिक ने कहा है कि सीबीआई ने कुछ स्पष्टीकरण के लिए अपने अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है। फिलहाल वह राजस्थान जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने इसके लिए 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी है।
2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला
सनद रहे सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू-कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं।