पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के विवादित तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल की बेटी की बोलपुर स्थित भोले बम राइस मिल में छापेमारी करने के लिए सीबीआई की टीम 19 अगस्त पहुंची। आरोप है सीबीआई टीम को घुसने से रोक दिया गया। हालांकि बाद में दरवाजा खोल दिया गया।
यह है आरोप
आरोप है कि सीबीआई टीम को देखते ही मिल का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। अंदर कर्मचारियों की मौजूदगी थी और बाहर से बार-बार सीबीआई के अधिकारियों ने आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। सीबीआई के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दरवाजा नहीं खुला तो तोड़ दिया जाएगा। खास बात यह है कि सुरक्षा के लिए सीबीआई के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान मौजूद थे। करीब 40 मिनट तक केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को बाहर खड़ा रहना पड़ा। इसके बाद दरवाजा खोला गया।
तलाशी अभियान जारी
यह भी आरोप है कि जब सीबीआई के अधिकारी राइस मिल के अंदर घुस रहे थे, तब भी उन्हें रोका गया। फिलहाल सीबीआई की टीम मिल के अंदर है। तलाशी अभियान चल रहा है।