महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले (Pune District) के तालेगांव कस्बे के अंबी स्थित एक निजी स्कूल (School) के गर्ल्स टॉयलेट (Girls Toilet) में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए जाने का मामला सामने आया है। स्कूली छात्राएं के परिजनों के इस आरोप के बाद कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर प्रिंसिपल (Principal) की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्रिंसिपल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मामला 4 जुलाई दोपहर डीवाई पाटिल हाई स्कूल (DY Patil High School) का बताया जा रहा है, जिससे जुड़ा एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है। जिसमें इन कार्यकर्ताओं की भीड़ नारे लगाती नजर आ रही है।
मीडिया के अनुसार, मामले की दो शिकायत मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप अंबी स्थित डीवाई पाटिल हाई स्कूल के छात्रों के कई माता-पिता के साथ पहुंचा। आरोप है कि कक्षा 8-12 तक में पढ़ने वाली छात्राओं के शौचालय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। स्कूल पर ये भी आरोप लगे हैं कि वहां दूसरे धर्मों की बजाय ईसाई धर्म की प्रार्थनाएं कराई जाती हैं।
Alexander Reid, Principal, D Y Patil English High School, Ambi, was allegedly beaten up by B,ajrang goons for conducting Christian prayer 'Our Father who art in Heaven', every morning in the school
Democracy is in our DNA !
— Katyusha (@Indian10000000) July 5, 2023
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: मूत्र कांड के बाद मल कांड, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
स्कूल में करीब 900 छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं
प्रिंसिपल अलेक्जेंडर रीड (Principal Alexander Reid) और स्कूल प्रशासन की ओर से तालेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस स्टेशन प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत सावंत के अनुसार, शिकायत को लेकर गुरुवार देर रात तक पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया गया है। बताया जाता है कि मामला बढ़ने पर स्कूल ने अभिभावकों को सूचित किया कि स्कूल 6 जुलाई से अगली सूचना तक बंद रहेगा। स्कूल में करीब 900 छात्र और छात्राएं हैं।
देखें यह वीडियो- सीधी कांड के पीड़ित से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, पैर धोकर किया सम्मान
Join Our WhatsApp Community