सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट पेश की

150

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने शनिवार को मुंबई के विशेष कोर्ट में 22,842 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में निजी कंपनी एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके अध्यक्ष और प्रमोटर 18 अन्य संस्थाओं (भारत-आधारित फर्मों और अपतटीय संस्थाओं) सहित 25 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में एबीजी शिपयार्ड के पूर्व अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें – ऐसे दबोचे गए पांच मवेशी तस्कर, 99 मवेशी कराए गए मुक्त

सूत्रों के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में 21 सितंबर को सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर ऋषि अग्रवाल को 22,000 करोड़ रुपये के देश के सबसे बड़े बैंक ऋण घोटाले में गिरफ्तार किया था। जांच के अनुसार एबीजी शिपयार्ड ने 2012 और 2017 के बीच 28 बैंकों के एक संघ को 22,842 करोड़ की धोखाधड़ी करने के लिए लेनदेन की साजिश की थी, जिसका पता कुछ महीने बाद चल सका था। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईडीबीआई और आईसीआईसीआई शामिल हैं। इसके बाद इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.