मध्य रेलवे: अगले छह महीने तक इन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पूर्व में दिए जा रहे विभिन्न स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव को अगले आदेश तक जारी रखने का निर्णय लिया है।

222

रेलवे (Railway) ने मध्य रेल (Central Railway) पर निम्नलिखित ट्रेनों (Following Trains) को उल्लिखित तिथियों से 6 महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक ठहराव (Experimental Stoppage) प्रदान करने का निर्णय लिया है।

कल्याण स्टेशन
दिनांक 23.08.2023 को शुरू होने वाली 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 17.59 बजे आगमन और 18.01 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 23.08.2023 को शुरू होने वाली 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस सुबह 07.00 बजे आगमन और 07.02 बजे प्रस्थान करेगी।

दिनांक 23.08.2023 को शुरू होने वाली 82355 पटना-सीएसएमटी सुविधा एक्सप्रेस 13.33 बजे आगमन और 13.35 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 25.08.2023 को शुरू होने वाली 82356 सीएसएमटी-पटना सुविधा एक्सप्रेस 12.00 बजे आगमन और 12.02 बजे प्रस्थान करेगी।

दिनांक 23.08.2023 को शुरू होने वाली 18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा 03.20 बजे आगमन और 03.22 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 25.08.2023 को शुरू होने वाली 18520 एलटीटी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस यात्रा 07.32 बजे आगमन और 07.34 बजे प्रस्थान करेगी।

19667 उदयपुर सिटी-मैसूर हमसफ़र एक्सप्रेस 28.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा 14.02 बजे आगमन और 14.05 बजे प्रस्थान करेगी।
19668 मैसूर-उदयपुर सिटी हमसफ़र एक्सप्रेस 24.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा 10.57 बजे आगमन और 11.00 बजे प्रस्थान करेगी।

17221 काकीनाडा पोर्ट-एलटीटी एक्सप्रेस 23.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा 10.09 बजे आगमन और 10.11 बजे प्रस्थान करेगी।
24.08.2023 को शुरू होने वाली 17222 एलटीटी-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस यात्रा 14.03 बजे आगमन और 14.05 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें- ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

होटगी स्टेशन
दिनांक 23.08.2023को शुरू होने वाली यात्रा 17319 हुबली-हैदराबाद एक्सप्रेस 04.20 बजे आगमन और 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 23.08.2023 को शुरू होने वाली 17320 हैदराबाद-हुबली एक्सप्रेस यात्रा 22.15 बजे आगमन और 22.25 बजे प्रस्थान करेगी।

कोपरगांव स्टेशन
दिनांक 24.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा संख्या 18503 विशाखापत्तनम-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 09.53 बजे आगमन और 09.55 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 25.08.2023 को शुरू होने वाली 18504 साईनगर शिर्डी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस यात्रा 20.08 बजे आगमन और 20.10 बजे प्रस्थान करेगी।

कान्हेगांव स्टेशन
दिनांक 23.08.2023 को शुरू होने वाली 11409 दौंड-निजामाबाद एक्सप्रेस यात्रा 19.58 बजे आगमन और 20.00 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 23.08.2023 को शुरू होने वाली 11410 निज़ामाबाद-दौंड एक्सप्रेस यात्रा 12.08 बजे आगमन और 12.10 बजे प्रस्थान करेगी।

नागपुर स्टेशन
दिनांक 26.08.2023 को शुरू होने वाली 12213 यशवन्तपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस 16.15 बजे आगमन और 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनांक 28.08.2023 को शुरू होने वाली 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस 13.25 बजे आगमन और 13.30 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।

देखें यह वीडियो- कांग्रेस के अजीज कुरैशी का ऐसा काला मन!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.