शनिवार आधी रात से मुंबई (Mumbai) समेत उपनगरों (Suburbs) में भारी बारिश जारी है। इस बारिश (Rain) का असर सेंट्रल रेलवे (Central Railway) पर भी पड़ा है। कई स्थानों पर पेड़ गिरने और ट्रैक (Track) पर पानी जमा होने की घटनाओं के कारण मध्य रेलवे का यातायात (Traffic) देर से चल रहा है। ओवरहेड तार (Overhead Wires) टूटने से आसनगांव (Asangaon) से कसारा (Kasara) जाने वाले मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इसलिए सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
इससे सुबह जल्दी काम पर निकलने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम जारी है। शनिवार आधी रात से मुंबई समेत उपनगरों में भारी बारिश जारी है। ठाणे, कल्याण, भिवंडी, नवी मुंबई समेत पूरा इलाका बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें – Gujarat: सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, देर रात तक बचाव अभियान जारी
Due to heavy rains train services between Kalyan and Kasara are disrupted. Kalyan to Kasara has been made safe with restricted speed. Work in progress for restoring Kasara to CSMT movement. Passengers are requested to kindly note. https://t.co/ExW2Dnoqow
— Dr Swapnil Nila (@swapnil_IRTS) July 7, 2024
रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं
बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है और नागरिकों को सड़कों से होकर गुजरना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब जाने से स्थानीय सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। पेड़ गिरने की घटना के कारण रेलवे यातायात देर से चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे के कसारा से आसनगांव रूट पर ओवरहेड तार टूट गया है। इसलिए इस रूट पर लोकल सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। नतीजा यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे प्रशासन फिलहाल खराबी को ठीक करने में जुटा हुआ है। यात्रियों से धैर्य रखने का अनुरोध किया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community