हर साल महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी की तैयारियां त्योहार से महीनों पहले शुरू हो जाती हैं। हर साल लाखों लोग मुंबई से अपने-अपने गांव जाते हैं। ऐसे में हर साल यात्रियों (Passengers) को रेलवे यात्रा के लिए टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को देखते हुए मध्य रेलवे (Central Railway) ने गणपति त्योहार विशेष ट्रेनों (Trains) की निम्नलिखित 6 ट्रेनों (3 जोड़ी) में कुल 16 कोच (Coach) बढ़ाने का निर्णय लिया है।
गणपति त्योहार विशेष ट्रेनें
1) 01165 एलटीटी-मंगलुरु एक्सप्रेस-
पहले- कुल 20 आईसीएफ कोच की रैक
संशोधित- कुल 22 आईसीएफ कोच रेक
2 स्लीपर कोच बढ़ाए गए।
2) 01166 मंगलुरु-एलटीटी एक्सप्रेस-
पहले- कुल 20 आईसीएफ कोच की रैक
संशोधित- कुल 22 आईसीएफ कोच रेक
2 स्लीपर कोच बढ़ाए गए।
3) 01167 एलटीटी-कुडाल एक्सप्रेस-
पहले- कुल 20 आईसीएफ कोच की रैक
संशोधित- कुल 22 आईसीएफ कोच रेक
2 स्लीपर कोच बढ़ाए गए।
यह भी पढ़ें- Ganeshotsav: मुंबई पुलिस ने शुरू की सुरक्षा की तैयारी, बैठक में लिया ये निर्णय
4) 01168 कुडाल-एलटीटी एक्सप्रेस-
पहले- कुल 20 आईसीएफ कोच की रैक
संशोधित- कुल 22 आईसीएफ कोच रेक
2 स्लीपर कोच बढ़ाए गए।
5) 01155 दिवा-चिपलून एक्सप्रेस-
पहले- कुल 8 मेमू कोच की रैक
संशोधित- कुल 12 मेमू कोच रैक
4 सामान्य मेमू कोच बढ़ाए गए
6) 01156 चिपलुन-दिवा एक्सप्रेस-
पहले- कुल 8 मेमू कोच की रैक
संशोधित- कुल 12 मेमू कोच रैक
4 सामान्य मेमू कोच बढ़ाए गए।
देखें यह वीडियो- मोरक्को में भूकंप का तांडव, देखें वीडियो
Join Our WhatsApp Community