मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री धामी चमाेली नहीं जा सके। बताया गया कि मौसम की खराबी के कारण उनके हेलीकाप्टर को वापस लौटना पड़ा। अब वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों का हालचाल लेने जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री को चमोली की घटना की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चमोली स्थित घटना स्थल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेली उड़ कर वापस आ गया है।
यह भी पढ़ें- सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन भरने में सहायता करेगा यह सेंटर, गृहमंत्री ने लिया निर्णय
Join Our WhatsApp Community