पंजाब के मोहाली में सनसनीखेज घटना घटी है। यहां के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 18 सितंबर की रात काफी हंगामा हुआ। मामले में यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की 60 लड़कियों के नहाते समय वीडियो बना लिया और उसे एक युवक को भेज दिया। युवक ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद हॉस्टल की 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Punjab | Chandigarh University (CU) students held a protest last night after alleged 'leaked objectionable videos' of women students went viral
Protesting students have alleged loss of life & injuries related to this incident. Police version awaited pic.twitter.com/px1O0SDYaF
— ANI (@ANI) September 18, 2022
फिलहाल इस मामले में वीडियो बनाने की आरोपी छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर वीडियो वायरल करने वाले युवक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
छात्रा पर आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी छात्रा पहले से ही नहाती छात्राओं का वीडियो बना रही थी। इसे लेकर लड़कियों ने नाराजगी भी जताई थी और प्रबंधन से शिकायत भी की थी, लेकिन प्रबंधन ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। कहा यह भी जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उन पर इस बात को किसी से न बताने के लिए दबाव डाला।
छात्र संगठनो ने पलटी पुलिस की गाड़ी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र संगठन भड़क गए और 18 सितंबर की रात को विश्विद्यालय को घेराव किया। मामला बिगड़ते देख प्रबंधन ने पुलिस बल को बुला लिया। लेकिन विद्यार्थियों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। उन्होंने पुलिस की गाड़ी पलट दी और नारेबाजी कर विरोध किया। फिलहाल मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।