Chattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के नक्सल प्रभावित (Naxal-affected) बीजापुर (Bijapur) में 23 मार्च (रविवार) 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (22 Naxalites surrender) किया है। बीजापुर पुलिस (Bijapur Police) अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि ये सभी नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसे अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटी, प्लाटून नंबर 9 और 10, गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी ,पामेड़ एरिया कमेटी और कोंडापल्ली से जुड़े हुए थे। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें से 6 नक्सलियों पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
#WATCH | Bijapur, Chhattisgarh | CRPF DIG DS Negi says, “Today, 22 people have willingly left the Maoist ideology and joined the mainstream… Bijapur Police and CRPF are setting up new camps all over Bijapur and are also providing development work and medical facilities, which… pic.twitter.com/nJJfThvMR3
— ANI (@ANI) March 23, 2025
यह भी पढ़ें- IPL 2025: ईशान किशन के शानदार शतक के बाद SRH ने RR को 44 रन से हराया, जानें मैच का पूरा हाल
25-25 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान
इन नक्सलियों ने सीआरपीएफ के डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी, बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष आज आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को 25-25 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें- Hindi controversy: रुपये (₹) के चिह्न पर बवाल, पूरे देश में उठ रहा सवाल !
107 माओवादियों का आत्मसमर्पण
बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वर्ष 2025 में अब तक कुल 107 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जबकि 143 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 82 माओवादियों को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया गया है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community