Chhath Mahaparva: आम आदमी पार्टी विधायकों की दिखी अराजकता, छठ पूजा को बाधित करने का प्रयास

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सोमनाथ भारती एवं अखिलेश पति त्रिपाठी ने दिनों अलग-अलग स्थानों पर छठ पूजा व्यवस्थाओं को बाधित करने की कोशिश की है।

69

आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) विधायकों के आराजक चेहरे(Anarchic faces) खुल कर सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार(Delhi Government) के मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सोमनाथ भारती एवं अखिलेश पति त्रिपाठी(Minister Saurabh Bhardwaj, MLA Somnath Bharti and Akhilesh Pati Tripathi) ने दिनों अलग-अलग स्थानों पर छठ पूजा व्यवस्थाओं को बाधित करने की कोशिश(Attempt to disrupt Chhath Puja arrangements) की है। भाजपा ने ये आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली वालों को शर्मसार किया है। दिल्ली में अब से पहले लोगों ने इस तरह विधायकों को किसी पूजा समारोह का राजनीतिक टेक ओवर करने की कोशिश करते नहीं देखा।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली वाले बवाना विधायक जयभगवान उपकार को दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों से मारपीट करते देख स्तब्ध हैं। इसके साथ ही दिल्ली कैंट के विधायक वीरेन्द्र कादयान को अपने लूटपाट मारपीट मे संलग्न बेटे का बचाव करते देख कर विस्मित हैं।

Afghanistan: भारत के प्रतिनिधिमंडल ने अफगान मंत्रियों से की मुलाकात, ईरान स्थित चाबहार बंदरगाह को लेकर की यह पेशकश

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आखिर यह कौन-सी राजनीतिक सभ्यता है, जो आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को सिखाई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.