Chhattisgarh: बीजापुर में 19 इनामी नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण, जानिये कितने लाख का था इनाम

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों।

62

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति एवं शासन द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना एवं अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकाें में लगातार नवीन सुरक्षा कैंपाें की स्थापना से सुरक्षाबलाें के बढ़ते दबाव के फलस्वरूप एओबी डिवीजन सहित पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय 29 लाख के इनामी 19 नक्सलियाें ने 17 मार्च को बीजापुर पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु देवेन्द्र सिंह नेगी, बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन के सदस्य, पीपीसीएम, एसीएम, एओबी डिवीजन,और मिलिशिया कैडर के नक्सली शामिल हैं। इन सभी काे 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Intruder: दिल्ली-एनसीआर में संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, दबोचे गए ‘इतने’ बांग्लादेशी

सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने बताया है कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले फायदों ने कई नक्सलियों को आकर्षित किया है। नक्सलियों के घर वाले भी उन्हें वापस लाना चाहते हैं, और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहाा कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और झूठी नक्सली विचारधारा से बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जहां वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम और पद-
1 -वर्ष 2007 से नक्सली संगठन में सक्रिय ,तीस वर्षीय देवा पदम , निवासी कोरसागुड़ा, पदमपारा थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर, पदनाम – बटालियन नम्बर 1 पीपीसीएम।देवा पदम पर 8 लाख का इनाम घोषित था।

2-बटालियन नम्बर 1 के कंपनी नम्बर एक का पार्टी सदस्य, 28 वर्षीय आठ लाख का इनामी ,दुले कलमू, निवासी कोरसागुड़ा, पदमपारा थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर।

3 -वर्ष 2020 से नक्सली संगठन में सक्रिय एसीएम 21 वर्षीय 5 लाख का इनामी सुरेश कटटाम, निवासी नैलाकांकेर, स्कूलपारा, थाना उसूर, जिला बीजापुर।

4 – वर्ष 2013 से सक्रिय प्लाटून नम्बर 1 की पार्टी सदस्य दो लाख की इनामी महिला नक्सली 20 वर्षीय सोनी पूनेम , निवासी कोरसागुड़ा, स्कूलपारा, थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर ।

5 -वर्ष 2007 से संगठन में सक्रिय कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष,35 वर्षीय नारायण कट्टाम, निवासी नेलाकांकेर, स्कूलपारा, थाना उसूर।

6 -कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर ,वर्ष 2001 से सक्रिय, एक लाख का इनामी, 35 वर्षीय अंदा माडवी, निवासी कमलापुर, थाना उसूर।

7 -कमलापुर आरपीसी डीए‌केएमएस अध्यक्ष ,वर्ष 1996 से सक्रिय, 1 लाख का इनामी ,45 वर्षीय बामी कुहरामी, निवासी कमालपुर, पाउरगुड़ा, थाना उसूर।

8 -कमलापुर आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य,वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय,एक लाख का इनामी 40 वर्षीय नागा कट्टाम, निवासी कमलापुर, थाना उसूर ।

9 -लिंगापुर आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ,वर्ष 2020 से सक्रिय एक लाख का इनामी, 45 वर्षीय शंकर कड़ती, निवासी लिंगापुर, स्कूलपारा, थाना उसूर।

10 – मारूड़बाका आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ,1 लाख का इनामी 35 वर्षीय मुन्ना पोड़ियाम, निवासी मारूड़बाका, स्कूलपारा, थाना उसूर।

11 -मारडचावा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, 40 वर्षीय सहला वाम।

12 -नरसिंह राम पोड़ियाम, उम्र 28 वर्ष, निवासी उडतामल्ला, पटेलपाग, थाना पामेड़, पदनाम – कचाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, साल 2001 से सक्रिय था।

13 -लखमा ताती, उम्र 35 वर्ष, निवासी कमलापुर, पाउरगुड़ा, थाना उसूर, पदनाम – कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य था।वर्ष 1996 से सक्रिय था।

14-पाण्डू माड़वी, उम्र 29 वर्ष, निवासी कमलापुर, जोनागुडापारा, थाना उसूर, पदनाम – कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन डिप्टी कमाण्डर था। वर्ष 2006 से सक्रिय था।

15 -जोगा सोड़ी, उम्र 38 वर्ष, निवासी कमलापुर, पाउरगुड़ा, थाना उसूर, जिला बीजापुर, पदनाम – कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य रहा। वर्ष 1996 से सक्रिय था।

16 – कचाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, 28 वर्षीय नरसिंह राम पोड़ियाम, निवासी उडतामल्ला, पटेलपाग, थाना पामेड़।वर्ष 2001 से सक्रिय था ।

17 -कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य ,वर्ष 2001 से सक्रिय 35 वर्षीय शंकर माड़वी, निवासी कमलापुर, जोनागुड़ा पारा, थाना उसूर।

18 -कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य ,वर्ष 1996 से सक्रिय 35 वर्षीय लखमा ताती, निवासी कमलापुर, पाउरगुड़ा, थाना उसूर।

19 -कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन डिप्टी कमाण्डर,वर्ष 2006 से सक्रिय 29 वर्षीय पाण्डू माड़वी, निवासी कमलापुर, जोनागुडापारा, थाना उसूर ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.