Chhattisgarh Civil Society: नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पिछले दिनों एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के चौथे स्टेज के कैंसर से केवल 40 दिनों में बिना किसी मेडिकल ट्रीटमेंट या दवाई के बिल्कुल ठीक होने के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने 26 नवंबर को उनको और उनकी पत्नी के नाम पर लीगल नोटिस जारी किया है। सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी केवल 40 दिनों में अपने खान-पान में कुछ बदलाव करके बिना किसी मेडिकल ट्रीटमेंट या दवाई के ठीक हो गईं।
850 करोड़ का हर्जाना
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के नाम पर जारी लीगल नोटिस में सिद्धू दम्पत्ति से 7 दिन के भीतर कैंसर से स्वस्थ्य होने के दस्तावेज मंगाए गए हैं। दावों में सही नहीं पाए जाने पर उन पर 850 करोड़ का क्षतिपूर्ति का दावा करने की चेतावनी दी गई है।
कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम व एलोपेथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति
सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के असाध्य कैंसर रोग के सम्बंध में अमृतसर स्थित आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उनकी पत्नी का स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर मात दे दी है। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके उनकी पत्नी 40 दिन में कैंसर को मात दे दी है। जिसे सुनकर देश विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम व एलोपेथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसलिए हम इस लीगल नोटिस के जरिये सिद्धू परिवार से स्पष्टीकरण व दस्तावेज की मांग कर रहे हैं।