Chhattisgarh: नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि कई नक्सली गोली लगने से घायल भी हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

388
FILE PHOTO

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले के अबूझमाड़ इलाके (Abujhmad area) के रेकावाया के जंगल में 25 मई (गुरुवार) को पहली बार जवान नक्सल विरोधी अभियान पर यहां तक पंहुचे। यहां नक्सली संगठन की बटालियन नम्बर 5 के साथ हुई मुठभेड़ (Naxalites encounter) में सुरक्षाबलों ने अब तक 7 नक्सलियों को ढेर (7 Naxalites killed) कर दिया है।

सभी मारे गये वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि कई नक्सली गोली लगने से घायल भी हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। मौक़े से 5 ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Bomb Threat: दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को भी मिली बम धमाके की धमकी, मामले की जांच शुरू

50 से 60 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों से जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने यहां अपना अस्थाई कैंप बना रखा था। इस अस्थाई कैंप 50 से 60 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी दिखी। एसपी का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है, परिणाम स्वरूप कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है लेकिन जवानों के लौटने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी तथा विस्तृत जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को EC की चेतावनी, यह है प्रकरण

7 नक्सली ढेर
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की संयुक्त टीम आज गुरुवार सुबह संयुक्त अभियान पर तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से एक हजार से ज्यादा जवानों को रवाना किया गया। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें समाचार लिखे जाने तक 7 नक्सलियों के मारे जाने की पुख्ता सूचना है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.