Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की टीम निकली थी।
अभियान के दौरान आज सुबह आठ बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद के साथ तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Pakistan: एक और भारत के दुश्मन की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, कारी शहज़ादा का हाफ़िज़ सईद से क्या है संबंध
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरा
क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया है। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई और नक्सली मारे जा सकते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के बड़े काडर्स के नक्सली इन दोनों जिलों के बॉर्डर पर हैं। इस जानकारी के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर से बड़ी संख्या में जवान भेजे गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह बड़ा आपरेशन है। बाद में मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोतस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
2025 में 100 से अधिक नक्सली मारे जाएंगे
इस मुठभेड़ के साथ ही वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में मुठभेड़ों में 100 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। इस वर्ष 1 मार्च तक करीब 83 नक्सली मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ में 200 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community