छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित पांच नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। मुठभेड़ सुकमा और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से सटे जंगलों में हुई। ढेर किए गए नक्सलियों में पांच लाख की इनामी महिला नक्सली मुन्नी भी शामिल है।
इस बारे में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सुकमा जिले में पांच लाख की इनामी महिला नक्सली मुन्नी सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गई है। इस ऑपरेशन को सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले की रिजर्व गार्ड के जवानों ने अंजाम दिया। इसके साथ ही दूसरी मुठभेड़ छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से सटे जंगल में हुई।
आधिकारिक बयान जारी कर दी गई जानकारी
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना की विशेष नक्सल विरोधी ग्रेहाउंड यूनिट की टीम को नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। टीम को बताया गया था कि नक्सली नेता सुधाकर के 40 नक्सली क्षेत्र में मौजूद हैं। उनके पास खतरनाक हथियार होने की भी सूचना दी गई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना के मुलुग के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ेंः आतंकियो के निशाने पर ये नेता और शहर, खुफिया एजेंसियों को मिला अलर्ट!
जवाबी कार्रवाई में ढेर
ऑपरेशन अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए। इसके साथ ही एक अन्य मुठभेड़ में पांच लाख की इनामी महिला नक्सली मुन्नी को भी मौत के घाट उतार दिया गया।