Chhattisgarh: सरगुजा में कार-ट्रक में भीषण टक्कर, पांच की माैत

चार युवकों ने मौके पर और एक युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

88

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) में आज 1 दिसंबर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ है। हादसा जिले उदयपुर थाना क्षेत्र (Udaipur police station area) के नेशनल हाइवे130पर (National Highway 130) स्थित गुमगा के पास की है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने स्कोडा कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत (five youths died) हो गई।

चार युवकों ने मौके पर और एक युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें- Chandrashekhar Azad: महाकुंभ से पहले योगी सरकार ने बदला रसूलाबाद घाट का नाम, जानें अब क्या कहलाएगा

चार लोगों की मौके पर ही मौत
उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जिले के नेशनल हाइवे 130 में गुमगा के पास स्कोडा कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हाे गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक की टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Tirupati Laddu Controversy: मंदिर प्रशासन में गैर-हिन्दुओं को लेकर पवन कल्याण का बड़ा बयान, ‘केवल हिंदुओं का नियंत्रण…’

शोक की लहर
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में जान गंवाने वालों में रायपुर निवासी दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नाम सामने आए हैं, जबकि दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कार सवार सभी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के निवासी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पाेस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.