Chhattisgarh: अबूझमाड़ के गारपा कैंप के पास IED विस्फोट, दाे जवान घायल

इनके नाम रविन्द्रपाल और रवि पटेल हैं । घायल जवानाें को नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया हैं। घायल जवानाें के पैर सहित शरीर के अन्य अंगों में चोटें आई हैं।

63
FILE PHOTO

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले (Narayanpur district) के अबूझमाड़ (Abujhmad) के गारपा कैंप के पास 17 जनवरी (शुक्रवार) सुबह नक्सलियों के लगाए गये प्रेशर आईईडी के विस्फोट से सीमा सशस्त्र बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल (two BSF soldiers injured) हो गए।

इनके नाम रविन्द्रपाल और रवि पटेल हैं । घायल जवानाें को नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया हैं। घायल जवानाें के पैर सहित शरीर के अन्य अंगों में चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें- National Sports Awards: राष्ट्रपति ने मनु भाकर, गुकेश सहित इन खिलाडियों को खेल रत्न से किया सम्मानित, पूरी लिस्ट यहां देखें

दाे जवान घायल
नारायणपुर एएसपी राबिंसन गुड़िया ने बताया कि गारपा में बन रही सड़क के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) लगाई जा रही थी। इस दौरान आईईडी विस्फाेट की यह घटना हुई है, जिसमें दाे जवान घायल हुए हैं, लेकिन दाेनाें घायल जवानाें की स्थिति ठीक है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें- Sanchar Saathi: सिंधिया ने ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप किया लांच, फ़्रॉड कॉल पर लगेगा लगाम

सुरक्षाबलों का कैंप खुला
पुलिस के अनुसार नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके गरपा में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है। आज सुबह बीएसएफ के जवान ओआरपी (रोड ओपनिंग पार्टी) अभियान पर निकले हुए थे। अभियान के दाैरान नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फाेट से दाे जवानों घायल हाे गये, जिन्हें साथी जवान घटनास्थल से अस्पताल लेकर आए हैं, जह है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.