छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बेदरे थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के काम का निरीक्षण के दौरान अशोक मित्तल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर अशोक पवार और उनके एक साथी आंनद किशोर का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 फरवरी की दोपहर में इंजीनियर अशोक पवार अपने एक साथी आंनद किशोर के साथ इंद्रावती नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का मुआयना करने गये थे। इस संबंध एएसपी पंकज शुक्ला का कहना है कि अपहरण की घटना हुई है पर संपूर्ण जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। बेदरे थाना से लगातार संपर्क में है।
पुलिस ने की पुष्टि
जानकारी के अनुसार इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा है। इसी काम में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का इंजीनियर मजदूरों से काम करवा रहा था। इंद्रावती नदी के दूसरे छोर में नक्सली पहले से ही इंजीनियर का इंतजार करते बैठे हुए थे। इंजीनियर 11 फरवरी को पुल का काम कराने पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों की वेषभूषा में पहुंचे नक्सली, इंजीनियर और उसके साथी को बंदूक दिखाकर उठा ले गए। उसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।