एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार! जानें, कितने खतरनाक थे वे

सुकमा जिले में सुरक्षा कर्मियों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां तीन खुंखार आतंकी गिरफ्तार किेए गए हैं।

112

सुकमा जिला बल और सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सलियोंं अरलमपल्ली जनताना सरकार के साथ ही एक लाख के इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष सोड़ी आयता, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष माड़वी मासा और भुमकाल मिलिशिया सदस्य हेमला लच्छू को गिरफ्तार किया है।

तीनों गिरफ्तार नक्सली ऐर्राबोर थाना अंतर्गत थाना एर्राबोर क्षेत्रान्तर्गत 14 दिसंबर 2021 को ग्राम कोंगड़म के ग्रामीणों से मारपीट करने और एक ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल थे। इनसे पूछताछ के बाद अन्य नक्सलियों पर शिकंजा कसा जा सकता है।

स्वीकार किया है अपना अपराध
उपरोक्त घटना में गिरफ्तार नक्सलियों ने थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत वर्ष-2018 में तोयागुड़ा- अरलमपल्ली के बीच स्पाइक लगाने, वर्ष 2019 में मेढ़वाही मार्ग को खोदकर अवरुद्ध करने एवं पोलमपल्ली-अरलमपल्ली के बीच स्पाइक लगाने आदि गतिविधियों में अन्य नक्सलियों के साथ रहना स्वीकार किया है। गिरफ्तारी के बाद थाना एर्राबोर में कार्रवाई के उपरांत इन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.