Chhattisgarh के सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ 9 जनवरी को हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। घटनास्थल से विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई हैं। मारे गए तीनों नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।
जवानों ने की जवाबी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पत्रकारों को बताया कि एक दिन पहले 8 जनवरी को सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त टीम नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। 9 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे कंछाल और पल्लीगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग करते हुए इलाके में आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की।
Delhi Assembly Elections: इंडी की उड़ गई चिंदी, बेसहारा कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर लगाया यह आरोप
7 घंटे तक चली फायरिंग
दोनों और से करीब 07 घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान तीन नक्सलियों का शव बरामद किया गया। तीनों नक्सलियों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।