छत्तीसगढ़: सहकारी केंद्रीय बैंक में करोड़ो रुपए की ऐसे हुई हेराफेरी

बैंक में पासबुक एंट्री और चेक में हस्तलिखित एंट्री कितनी भारी पड़ सकती है, इसकी भरपाई बालोद की एक बैंक के खाता धारक भुगत रहे हैं।

134

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के 430 खाता धारकों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी के अपने खाते से पैसे गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है। बालोद पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 खाताधारकों के लेनदेन की गहराई से जांच करने के बाद शाखा प्रबंधक, कैशियर और लिपिक के खिलाफ बालोद थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब तक करोड़ों रुपए की हेराफेरी का पता चला है, सैकड़ों खाता धारकों के खाते की जांच बाकी है।

ऐसे खुली जालसाजी
उल्लेखनीय है कि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का खाताधारक फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर पैसे निकालने गया था। बैंक से उसे खाते में पैसा नहीं होने की जानकारी मिली। इसके बाद अन्य खाता धारकों के अकाउंट से भी पैसे गायब मिले। यह मामला सामने आने के बाद वहां पदस्थ कर्मचारियों के स्थान पर बैंक ने दूसरे कर्मियों को नियुक्त किया है। साथ ही सारे किसानों का नया पासबुक बनाकर जांच की जा रही है और जिन किसानों के खातों में पैसा नहीं है, उनकी लिखित शिकायत दर्ज की जा रही है।

नोडल अधिकारी ने 5 किसानों की शिकायत के आधार पर वहां पदस्थ 3 कर्मचारियों पर बालोद थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है। जांच करने के बाद शाखा प्रबंधक, कैशियर और लिपिक के खिलाफ बालोद थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हाथ से लिखी थी पासबुक एंट्री, वेबसाइट थी कोरा 
खाताधारकों के अनुसार उन्हें फिक्स डिपॉजिट कराने की बात कहकर हाथ से लिखकर केवल चेक दिया गया। लेकिन बैंक की वेबसाइट पर एंट्री ही नहीं थी। वहीं, सारा काम लिखित रूप से किया जा रहा था। यहां तक कि पासबुक में भी लेनदेन की एंट्री पेन से लिखकर की जाती थी। अब तक करोड़ों रुपए की हेराफेरी हो चुकी है और सैकड़ों खाताधारकों के खाते की जांच बाकी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.