CM Convoy Accident: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का एक्सीडेंट, 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग घायल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद घायलों को अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ।

55

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) का काफिला (Convoy) दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी सड़क हादसे (Road Accident) में पलट गई। 5 पुलिसकर्मी (Policemen) समेत 7 लोग घायल (Injured) हो गए। सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का हादसा जयपुर के जगतपुरा में एमआईआर अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ। मुख्यमंत्री का काफिला कहीं जा रहा था। तभी उनकी गाड़ी की एक कार दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर से एक कार पलट गई। हादसे के बाद वहां नागरिकों की भारी भीड़ लग गई। इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी गाड़ी से उतरे और हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें – Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, एक सप्ताह में पांचवीं नागरिक की मौत

इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सीएम भजनलाल शर्मा ने काफिले और अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में बेड़े की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।

कहां जा रहा था मुख्यमंत्री का काफिला?
राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ बुधवार को श्री सोहन सिंह मेमोरियल कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने के लिए जयपुर में थे। उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजन लाल शर्मा को भी शामिल होना था, लेकिन उससे पहले ही उनके काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बुधवार दोपहर जयपुर में एनआरआई चौराहे के पास हुआ। इस हादसे में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार मुख्यमंत्री के काफिले की पुलिस गाड़ियों से टकरा गई। इस हादसे में अर्टिगा कार को बड़ा नुकसान हुआ है।

हादसे की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। दो बोलेरो और एक अर्टिगा क्षतिग्रस्त दिख रही है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री जब एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी एनआरआई सर्किल के पास कार को बचाने के प्रयास में मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी सड़क पर बने ‘डिवाइडर’ से टकरा गयी। जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था तो अचानक सामने से एक अर्टिगा कार आई और काफिले में शामिल गाड़ी के ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद एक बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई, जबकि दूसरी गाड़ी पुलिस बैरिकेडिंग से टकरा गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.