आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संस्थापक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) कथित शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष सोमवार (4 मार्च) भी पेश नहीं होंगे। केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उन्होंने यह साफ किया है कि वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देंगे।
केजरीवाल ने ईडी के समन पर भेजे जवाब में कहा है कि उन्हें 12 मार्च के बाद की तारीख दी जाएगी। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सवालों का जवाब देने को तैयार हैं। केजरीवाल ने आज विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश होने का भी हवाला दिया है। यह भी कहा है कि ईडी बार-बार समन न भेजे और कोर्ट के निर्णय का इंतजार करे।
Delhi CM Arvind Kejriwal has sent a reply to the Enforcement Directorate. He said the summons is illegal but still he is ready to answer. Arvind Kejriwal has asked for a date after March 12 from ED. After that, Arvind Kejriwal will attend the hearing via video conferencing: AAP… pic.twitter.com/GHEUSQglZx
— ANI (@ANI) March 4, 2024
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
केजरीवाल किसी भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को इस मामले में आठवां समन जारी किया था। वह किसी समन पर ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। वहीं, आम आदमी पार्टी, केंद्र सरकार पर लगातार पर आरोप लगाती आई है कि लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।
अदालत के फैसले का इंतजार करें ईडी
आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी केजरीवाल को आठवां समन जारी कर चुकी है। ईडी द्वारा भेजे गए समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर एजेंसी ने अदालत का रुख किया, जिस पर अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया, “ईडी को हर दिन समन भेजने के बजाय अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। चाहे कितना भी दबाव डाला जाए, हम विपक्षी गठबंधन इंडी को नहीं छोड़ेंगे।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community