उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के हेलीकॉप्टर (Helicopter) को इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी। दरअसल, हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते ही तेज हवाओं के चलते हेलीकॉप्टर की दिशा बदल गई। यह घटना रविवार (20 अप्रैल) को हुई, जब सीएम योगी कानपुर के मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) और पावर प्लांट (Power Plant) का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री योगी शाम करीब 4:35 बजे हेलीकॉप्टर में सवार हुए। पायलट ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। इसके लिए उसने हेलीकॉप्टर को 90 डिग्री घुमाया। लेकिन यह उससे ज्यादा घूम गया। जमीन से करीब 15-20 फीट की ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर डगमगाने लगा। इसके बाद पायलट ने पंखे की स्पीड थोड़ी कम की और हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा। जमीन को छूने के तुरंत बाद पायलट ने फिर से उड़ान भरी।
कानपुर के #चन्द्रशेखर_आजाद_कृषि_एवं_प्रौद्योगिकी_विश्वविद्यालय हेलीपैड पर माo मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को सी-ऑफ़ करते हुए। pic.twitter.com/j9fF7UzDIM
— Yogendra Upadhyaya (@YogendraUpadhy) April 20, 2025
यह भी पढ़ें – West Bengal: मुर्शिदाबाद की महिलाओं की रक्षक बनी BSF, कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे आप
पीएम मोदी आएंगे कानपुर
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान पर हेलीपैड बनाया गया है। रविवार को सीएम योगी ने मेट्रो परियोजना और पावर प्लांट का निरीक्षण किया। मेट्रो में सफर करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी हेलीपैड के लिए रवाना हुए थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community