मुंबई (Mumbai) और आसपास में भारी बारिश (Rain) ने मुंबईकरों को मुश्किल में डाल दिया है। इसके चलते कई जगहों पर लोकल ट्रेन (Local Train) सेवाएं बंद हो गई हैं। अंबरनाथ लोकल (Ambernath Local) बंद होने से बड़ी दुर्घटना (Accident) हो गई है।
ठाकुर्ली और कल्याण (Kalyan) के बीच अंबरनाथ लोकल करीब 2 घंटे तक खड़ी रही तो कुछ यात्री उतरकर कल्याण की ओर जा रहे थे, जिसमें एक मां अपनी छोटी बेटी और पिता के साथ ट्रेन से उतरकर पैदल जा रही थी। बच्ची अपने नाना की गोद में थी और अचानक बच्ची अपने नाना के हाथ से छूटकर नदी में बह गई।
यह भी पढ़ें- महिला पायलट और उसके पति को भीड़ ने पीटा, जानें क्या है प्रकरण
चार महीने का बच्चा हाथ से छूटकर नदी में बह गया।
.
.
.
अंबरनाथ लोकल ठकुलरी और कल्याण के बीच खड़े रहने के दौरान कुछ यात्री उतरकर कल्याण की ओर जा रहे थे, जिसमें एक मां अपने छोटे बच्चे को लेकर जा रही थी और अचानक बच्चा हाथ से छूट गया और नदी में बह गया। #LocalTrain #MotherChild pic.twitter.com/E53s6wP8nY— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 19, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां का नाम योगिता रूमाले उम्र 25 वर्ष निवासी भिवंडी की है। वह अपने पिता और 4 महीने की बेटी के साथ मुंबई से भिवंडी के लिए निकली थीं। बारिश के कारण ट्रेन ठाकुर्ली और कल्याण के बीच काफी देर तक रुकी रही।
नाले से गुजरते वक्त हुआ हादसा
योगिता अपने पिता के साथ ट्रेन से उतर कर कल्याण की ओर जा रही थी। 4 महीने की बेटी अपने नाना के पास थी। नाले से गुजरते वक्त नाना का पैर नाले के पास फंस गया और अचानक बेटी हाथ से फिसलकर नदी में गिर गई।
बच्ची की खोज शुरू
कल्याण रेलवे पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और लड़की की तलाश कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब