चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलाई के दौरान गिरफ्तार की गई उनकी पत्नी निकहत को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस का दावा है कि निकहत अपने पति को फरार करने की साजिश रच रही थी। उनकी मदद स्थानीय सपा नेता कर रहे थे, जिनके नाम भी सामने आए हैं।
कर्वी नगर की बैंक कॉलोनी विकास नगर कपसेठी में बीमा एजेंट प्रहलाद साहू के मकान में निकहत रहती थी। प्रहलाद साहू ने बताया कि दो जनवरी को अब्बास की पत्नी ने मकान किराए पर लिया था। उनके पास उसको मोहल्ले के ही सपा के एक स्थानीय नेता लेकर आए थे और यह कहकर मकान दिलाया था कि ये लोग पानी की टंकी बनवाने वाले बड़े ठेकेदार हैं। उसने गारंटी के तौर पर एग्रीमेंट करवाने की भी बात कही थी। मकान में निकहत के अलावा एक बुजुर्ग महिला, नौकरानी और ड्राइवर रहते थे। उसके परिवार के लोगों और रिश्तेदारों का आना-जाना रहता था।
सपा नेता जिला स्तर का पदाधिकारी
प्रहलाद साहू ने बताया कि सपा नेता जिला स्तर का पदाधिकारी है। बीमा एजेंट के मकान से पहले निकहत पुराने बाजार इलाके के एक मकान में लगभग 15 दिन ही रही थी। बरहाल पुलिस इसका भी पता कर रही है कि उस मकान को किसने दिलाया था और वहां पर क्या गतिविधियां थीं।
इस बात से सऊदी कनेक्शन का शक
रगौली जेल में कार्रवाई के दौरान निकहत बानो अंसारी के पास सऊदी अरब की मुद्रा 12 रियाल बरामद हुई थी। इसके बारे में जब निकहत से पूछा गया तो उसने गुमराह करने की कोशिश की और फिर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इस आधार पर पुलिस ने निकहत का सऊदी अरब से कनेक्शन होने की आशंका जताते हुए जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि निकहत, उसके करीबी और परिवार के कौन-कौन सदस्य विदेश कब-कब गए थे, कितने रिश्तेदार खाड़ी देश में रहते हैं। इसका भी पता लगाया जा रहा है।