कनाडा (Canada) के मिशनरी द्वारा ओडिशा के सिंगीपुर में हिंदुओं के विरुद्ध बहुत बड़ा षड्यंत्र असफल कर दिया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण कनाडा से आकर धर्मांतरण (Converison) करनेवाला पकड़ा गया है। इस प्रकरण में जगतसिंहपुर पुलिस ने ओडिशा फ्रीडम ऑफ रेलीजन एक्ट 1967 (Odisha Freedom of Religion Act 1967) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
कनाडा मिशनरी का काम करनेवाला इपेन मोहन किट्रींग (Eapen Mohan Kitring) दो अन्य लोगों के साथ ओडिशा के जगतसिंहपुर पहुंचा था। वहां पर एक घर में प्रार्थना सभा हो रही थी। इसके लिए सिंगीपुर और आसपास के गांव से 33 पुरुष-महिला और बच्चे लाए गए थे। इसकी भनक बजरंग दल को लग गई। जिसके पश्चात बजरंग दल उस घर पर गए। जहां एक कनाडा का नागरिक इपेन मोहन किट्रींग पकड़ा गया। उसके पास नकदी, ईसाइयों की पुस्तक, संदेहास्पद दवाई आदि मिली।
ये भी पढ़ें – मुसलमानों को लेकर ओबामा की टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसे किया पलटवार
पर्यटन वीजा पर आया था इपेन मोहन
इपेन कनाडा का नागरिक है। उस पर आरोप है कि, वह ओडिशा के भोलेभाले वनवासियों को लालच से ईसाई बना रहा था। उसके साथ स्थानीय लोग भी शामिल थे, जिसमें तिर्तोल के प्रशांत समल और लक्ष्मीप्रिया मलिक का सहायक भी सहायता कर रहे थे। इन लोगों का षड्यंत्र था कि, 33 वनवासी महिलाओं-पुरुषों और 11 से अधिक बच्चों को लाकर ईसाई बनाया जाए। सभी लोगों को प्रार्थना सभा के नाम पर बिना नंबर की गाड़ी में बैठाकर लाया गया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली तो वे उस घर में पहुंचे। जहां इपेन मोहन धर्मांतरण करवाने के षड्यंत्र को पूरा करने की कोशिश में था। इपेन के पास से ईसाइयों की पुस्तक, नकदी, संदेहास्पद दवाइयां मिली हैं। यह भी पता चला है कि, इपेन पर्यटन के वीजा पर भारत आया हुआ है। इसके बाद जगतसिंहपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इन लोगों के विरुद्ध ओडिशा फ्रीडटम ऑफ रिलीजन एक्ट 1967 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Join Our WhatsApp CommunityRs 30,000 in Cash for luring Poor Tribal Hindus along with Bible, Tourist Visa & certain objectionable materials like some kind of Medicines which may/could be used to drug minor kids were seized from Christian Missionary Eipen Mohan Kidangalil of CANADA pic.twitter.com/4BQpvHnc59
— Kalinga Rights Forum (@KalingaForum) June 24, 2023