उत्तर प्रदेश में ईसाई करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, पुलिस पहुंची तो हो गया कांड

पुलिस ने बड़ी संख्या में धार्मिक प्रचार सामग्री बरामद की।

270

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) के बरेसर थाना (Baresar Police Station) क्षेत्र में धर्म परिवर्तन (Religion Change) का मामला सामने आया है। सूचना पर यहां कुठौरा गांव पहुंची पुलिस (Police) ने मौके से कई धार्मिक पुस्तकें (Religious Books) बरामद कीं। वहीं कुछ लोगों को हिरासत (Custody) में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापा मारा,और दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस मामले में शामिल 4 अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

शिकायतकर्ता दयाशंकर तिवारी ने बताया कि उन्हें कहीं से खबर मिली कि बरेसर थाना क्षेत्र के कुठौरा गांव की दलित बस्ती में बाहर से आये कई लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। इस पर वह गांव की कंचन तिवारी को अपने साथ लेकर दलित बस्ती में पहुंचे, जहां एक कमरे में चल रही प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में दलित महिला-पुरुष शामिल मिले। उन्होंने इसकी सूचना बरेसर पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3 लैंडिंग का काउंट डाउन शुरू, जानिये क्या है ’15 मिनट्स ऑफ टेरर’?

ग्रामीणों को इकट्ठा करते थे
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि कठौता गांव में ईसाई मिशनरी प्रार्थना सभा के नाम पर ग्रामीणों को इकट्ठा करते थे और ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते थे। इस दौरान लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए भी बरगलाया गया।

पुलिस को देख लोग भागे
पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं मौके से धार्मिक पुस्तकें भी बरामद हुई हैं। इसके बाद बरेसर पुलिस ने दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर दो नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है, जो भी अन्य दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एटीएस ने किया तीन लोगों को गिरफ्तार
इससे पहले जुलाई महीने में आतंकवाद निरोधक दस्ता ने यूपी के सहारनपुर में अवैध धर्मांतरण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने आरोपी नाजिम हसन, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक को सहारनपुर जिले के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था।

देखें यह वीडियो- कांग्रेस के अजीज कुरैशी का ऐसा काला मन!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.