कोलकाता में मवेशी तस्करी सरगना से जुड़े इन दो ठिकानों को सीआईडी ने किया सील

मवेशी तस्करी मामले में एक तरफ जहां सीबीआई और ईडी के अधिकारी लगातार धरपकड़ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सीआईडी भी इस मामले में जांच कर रही है।

136

पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के मामले में केंद्रीय एजेंसियों के समानांतर जांच कर रही राज्य सीआईडी ने कोलकाता में तस्करी के सरगना ईनामुल हक से जुड़े दो ठिकानों को सील किया है। राज्य सीआईडी की ओर से 15 सितंबर की सुबह इस बारे में जानकारी दी गई है।

इसमें बताया गया है कि कोलकाता के बेंटिक स्ट्रीट में जेएचएम ग्रुप के दो ऑफिस हैं। ये ऑफिस मवेशी तस्करी के सरगना इनामुल हक के भतीजे हुमायूं कबीर, जहांगीर आलम और मेहंदी हसन चलाते हैं। 14 सितंबर की देर शाम यहां दफ्तर नंबर 405 और 401 में छापेमारी की गई थी और कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करने के बाद दोनों दफ्तरों को सील कर दिया गया था। 15 सितंबर को एक बार फिर यहां तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – लखीमपुर खीरीः दो दलित बहनों के साथ दरिंदगी, छोटू, सुहैल सहित छह आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में एक तरफ जहां सीबीआई और ईडी के अधिकारी लगातार धरपकड़ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सीआईडी भी इस मामले में जांच कर रही है। इनामुल हक से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी सीआईडी ने की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.