स्वतंत्रता दिवस के अवसर इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ना सिर्फ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बल्कि सीआईएसएफ के जवानों ने आतंकवादी वारदात का डेमो प्रस्तुत किया।
इस डेमो को देख मैदान में मौजूद हर किसी का सीना अपने देश के जवानों की वीरता और तत्परता को देखकर गर्व से चौड़ा हो गया। समारोह के दौरान कार्यपालक निदेशक-सह-रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा का संबोधन समाप्त होते ही सीआईएसएफ जवानों की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ मैदान में पहुंच गई।
ऐसे दिखाया गया डेमो
-डेमो में दिखाया गया कि दो आतंकवादी एक मकान पर कब्जा कर लेते हैं। इसकी सूचना जब सेना को मिलती है तो सेना की क्वीक रिस्पांस टीम तुरंत एक्टिव हो जाती है और डॉग स्क्वॉड के साथ उस मकान के करीब पहुंच जाती है। कार्य योजना तैयार कर घेराबंदी के बाद पहले डॉग स्क्वाड गतिविधि की जानकारी लेता है।
-इसमें एक आतंकी को चौकस जवान मार गिराते हैं। इसके बाद डॉग स्क्वायड की तत्परता से बगैर किसी हानि के दूसरे आतंकवादी को भी मार गिराया जाता है और सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद दोनों आतंकवादियों के पास से मौजूद अत्याधुनिक हथियार भी बरामद कर लिए जाते हैं।
-यह डेमो कुछ ऐसा था कि मैदान में जहां तालियां बजती रही। वहीं, रिफाइनरी प्रमुख-सह-कार्यपालक निदेशक सहित तमाम अधिकारी भी भारतीय जवानों की तत्परता और साहस की प्रशंसा कर रहे थे। प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड को देखकर लोगों को एहसास हुआ कि यह भी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं।
Join Our WhatsApp Community