चुनाव समिति (Election Committee) के सदस्यों (Members) के चयन को लेकर गुरुवार (29 फरवरी) रात दिल्ली (Delhi) के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज (School of Languages) में दो समूह आपस में भिड़ गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) और वामपंथी छात्र संगठनों (Left Student Organisations) के बीच हुई झड़प में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया। दोनों छात्र संगठन एक-दूसरे पर झड़प शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं।
जेएनयू छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत गुरुवार रात जीबीएम स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में हुई बैठक के बाद जब चुनाव समिति के सदस्यों को चुनने की बारी आई तो हंगामा शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें छात्र हंगामा करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब हो कि 10 फरवरी को भी जीबीएम के दौरान दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए थे।
दिल्ली स्थित JNU में बीती रात ABVP व वामपंथी छात्र संगठन के छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ , कई छात्रों को चोटें आई हैं , मामले में कार्यवाही की जा रही है pic.twitter.com/mi5uIesNgV
— PAWAN TYAGI (@drpawantyagi07) March 1, 2024
यह भी पढ़ें- Crime: महाराष्ट्र के पालघर में डबल मर्डर, फिल्मी स्टाइल में छिपा था हत्यारा; पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट का एक वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों के बीच खूनी झड़प देखी जा सकती है। पूरी रात छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प होती रही। दोनों छात्र गुट एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगा रहे हैं।
जेएनयू विवाद पर दिल्ली पुलिस का बयान
जेएनयू में दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट पर दिल्ली पुलिस का शुक्रवार को बयान आया है। पुलिस की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है। पुलिस की एक टीम हालिया शिकायत की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस को अब तक तीन घायल मामलों में एमएलसी से सम्मानित किया जा चुका है।
4TV UPDATES ** Three students were injured at the Jawaharlal Nehru University (JNU) after members of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) and Left-backed groups clashed on Thursday night, police said. pic.twitter.com/tCB0PYQQYh
— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) March 1, 2024
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community