राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर कथित हमले (Attack) के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) शुक्रवार (24 मई) को आरोपी विभव कुमार (Accused Vibhav Kumar) को कोर्ट में पेश करेगी। विभव कुमार की पांच दिन की रिमांड (Remand) आज खत्म हो रही है। आज पुलिस कोर्ट (Court) को बताएगी कि पांच दिनों की पुलिस हिरासत (Custody) में क्या हासिल हुआ। जानकारी के अनुसार, पुलिस विभव कुमार की हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है।
स्वाति ने गुरुवार को एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर लगाए गए पिटाई के आरोपों पर कायम हैं। वह अपने दावों को साबित करने के लिए पुलिस द्वारा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि उनके चोट के दावों को पहले ही एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) रिपोर्ट यानी मेडिकल रिपोर्ट द्वारा प्रमाणित किया जा चुका है।
केजरीवाल के माता-पिता से भी होगी पूछताछ
बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक महिला अधिकारी पिछले दो दिनों से सीएम केजरीवाल के परिवार वालों से संपर्क कर रही हैं और उनसे जांच के लिए समय मांग रही हैं। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से पूछताछ कर सकती हैं।
क्या पूछेगी पुलिस?
सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से किस सवाल की पूछताछ करना चाहती है। दिल्ली पुलिस ने हमले के वक्त कमरे में मौजूद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की, घटना के वक्त अरविंद केजरीवाल कहां थे, विभव ने किसके कहने पर स्वाति के साथ मारपीट की? ऐसे कुछ सवाल पूछ सकते हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community