मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। कल उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
ये भी पढ़ें – मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली प्रशासन अलर्ट, अस्पतालों को दिया ये निर्दश
कोरोना जांच कराने की, की अपील
मुख्यमंत्री अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में सम्पर्क में आये लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।
देश में 24 घंटे में 14,830 नए संक्रमित, 36 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 14,830 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 18,159 है। जबकि इससे 36 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 32 लाख 46 हजार 829 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 47 हजार 512 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 26 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 31 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
Join Our WhatsApp Community